जरूरी दवाओं की मुफ्त आपूर्ति को सरकार प्रतिबद्ध

जरूरी दवाओं की मुफ्त आपूर्ति को सरकार प्रतिबद्ध

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सरकार ने सस्ती स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए सरकारी चिकित्सालयों में आवश्यक दवाओं की मुफ्त आपूर्ति का प्रस्ताव रखा है। आजाद ने कहा कि इससे महंगी दवाओं पर खर्च घटेगा।

आजाद इस समय `रिस्पांसिबल यूज ऑफ मेडिसिंस` पर आयोजित सेमिनार में भाग लेने के लिए नीदरलैंड में हैं। उन्होंने बुधवार को सेमिनार में कहा, `यह इस कदम से दवाओं का तार्किक इस्तेमाल बढ़ेगा और अनावश्यक, अवैज्ञानिक एवं हानिकारक दवाओं को इस्तेमाल घटेगा।` उन्होंने कहा कि देश में बहुत सी दवाएं क्षमता से अधिक महंगी हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 4, 2012, 00:20

comments powered by Disqus