जवाब मांगना ब्‍लैकमेलिंग, तो यह भी करेंगे: भाजपा

जवाब मांगना ब्‍लैकमेलिंग, तो यह भी करेंगे: भाजपा

जवाब मांगना ब्‍लैकमेलिंग, तो यह भी करेंगे: भाजपाज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : भाजपा ने सोनिया गांधी के हमले पर कहा कि उसे कांग्रेस से जिम्मेदारी का प्रमाण पत्र लेने की आवश्यकता नहीं है, उसे उससे जवाबदेही के आचरण की जरूरत है।

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को सोनिया गांधी के हमलावर तेवर पर जवाब देते हुए कहा कि अगर कोयला ब्‍लॉक आवंटन में अनियमितता पर जवाब मांगना ब्‍लैकमेलिंग है तो हम यह भी करेंगे। उन्‍होंने कहा कि जवाबदेही से भागना सरकार की आदत है। मनमोहन सिंह यदि पीएम हैं तो सोनिया गांधी सुपर पीएम हैं।

गौर हो कि सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कोयला ब्‍लॉक आवंटन पर जारी गतिरोध के बीच आज कहा कि अब हम बीजेपी से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस देश के लोगों का मजाक बना रही है और ब्लैकमेलिंग संसद को बंधक बनाना और ब्लैकमेल करना भाजपा के लिए राजनीतिक शगल बन गया है।

भाजपा नेता ने कहा कि हम देश के लिए जवाब मांगने से पीछे नहीं हटेंगे। यह सरकार रक्षात्‍मक होने की बजाय आक्रामक हो रही है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार संसद के भीतर केवल चर्चा की बात करती है, लेकिन जवाबदेही की नहीं।

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 11:49

comments powered by Disqus