जस्टिस सतशिवम बने सुप्रीम कोर्ट के 40वें मुख्‍य न्‍यायाधीश

जस्टिस सतशिवम बने सुप्रीम कोर्ट के 40वें मुख्‍य न्‍यायाधीश

जस्टिस सतशिवम बने सुप्रीम कोर्ट के 40वें मुख्‍य न्‍यायाधीशनई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को न्यायमूर्ति पी. सतशिवम को भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। न्यायमूर्ति सतशिवम (64) भारत के 40वें और तमिलनाडु से पहले मुख्य न्यायाधीश हैं।

वह 26 अप्रैल, 2014 तक इस पद पर बने रहेंगे। उन्होंने मुख्य न्यायाधीश अल्तमस कबीर का स्थान लिया है जो गुरुवार को पदभार से मुक्त हुए हैं।

राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में न्यायमूर्ति सदाशिवम ने ईश्वर के नाम पर शपथ ली। अगस्त, 2007 में न्यायमूर्ति सदाशिवम को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया था और वह प्रधान न्यायाधीश के पद पर 26 अप्रैल, 2014 तक कार्यरत रहेंगे।

न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर की तरह न्यायमूर्ति सदाशिवम भी उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए मौजूदा कोलेजियम व्यवस्था को खत्म करने के विरोध में हैं। इसके साथ ही उन्होंने स्वीकार किया है कि कोलेजियम व्यवस्था में कमियां हैं और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जा सकते हैं।

राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता लाल कृष्ण आडवाणी और अन्य कैबिनेट मंत्री उपस्थित थे।
(एजेंसी)

First Published: Friday, July 19, 2013, 10:27

comments powered by Disqus