Last Updated: Tuesday, May 14, 2013, 23:54
नागपुर : एक कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस से छह श्रमिकों की मंगलवार को यहां के पास एक गांव में मौत हो गई।
यह घटना यहां से करीब 65 किलोमीटर दूर कचरी सवांगा गांव में हुई।
एक स्थानीय व्यक्ति रवि जायसवाल ने अपने कुएं की सफाई के लिए छह श्रमिकों को काम पर रखा था।
पुलिस ने कहा कि शुरूआत में दो श्रमिक कुएं में घुसे और जहरीली गैस के कारण अचेत हो गये। बाद में चार अन्य श्रमिक नीचे घुसे लेकिन सभी की मौत हो गयी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 14, 2013, 23:54