Last Updated: Saturday, December 1, 2012, 17:42
ज़ी न्यूज ब्यूरो/
एजेंसीनई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को ज़ी न्यूज के संपादकों सुधीर चौधरी (ज़ी न्यूज) एवं समीर अहलूवालिया (ज़ी बिजनेस) की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई सोमवार तक के लिए टाल दी। मामले की जांच करने वाले जांच अधिकारी एवं सरकारी अभियोजक अदालत में उपस्थित नहीं हुए जिसके चलते न्यायालय को सुनवाई स्थगित करनी पड़ी।
महानगरी दंडाधिकारी गौरव राव ने अदालत में उपस्थित न होने पर दिल्ली पुलिस की खिंचाई की। अदालत ने इस मामले से सम्बंधित डीसीपी (अपराध) से जवाब-तलब भी किया है।
राव ने कहा,‘पूर्व सूचना के बावजूद जांच अधिकारी (आईओ) और सरकारी अभियोजक (पीपी) अदालत में उपस्थित क्यों नहीं हुए। मामले से सम्बंधित डीसीपी को लिखित सफाई पेश करनी होगी।’
ज्ञात हो कि अदालत ने कोलगेट के खुलासे से सम्बंधित एक मामले में शुक्रवार को सुधीर चौधरी और समीर अहलूवालिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कोलगेट के इस खुलासे में कांग्रेस सांसद एवं उद्योगपति नवीन जिंदल शामिल हैं।
जिंदल की कम्पनी जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) 1.86 लाख करोड़ रुपए के कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले के लाभार्थियों की सूची में शामिल है।
इसके पहले, ज़ी न्यूज लिमिटेड ने अपने संपादकों की गिरफ्तारी को मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया।
First Published: Saturday, December 1, 2012, 17:42