ज़ी न्यूज ने जिंदल को भेजा मानहानि का नोटिस

ज़ी न्यूज ने जिंदल को भेजा मानहानि का नोटिस

नई दिल्ली : नवीन जिंदल एवं जेएसपीएल की गत 25 अक्टूबर के संवाददाता सम्मेलन का कड़ा जवाब देते हुए ज़ी न्यूज ने शनिवार को नवीन जिंदल एवं जेएसपीएल को 150 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा। जिंदल ने ज़ी न्यूज पर अपनी गलत छवि पेश करने का आरोप लगाया है।

ज़ी न्यूज ने संवाददाता सम्मेलन में जिंदल द्वारा पेश छेड़छाड़ किए गए साक्ष्यों को पूरी तरह से खारिज करने के साथ ही इसकी निंदा की है। ज़ी न्यूज का मानना है कि टेलीविजन नेटवर्क की विश्वसनीय छवि खराब करने के लिए ऐसा जानबूझकर किया गया है।

ज़ी न्यूज ने अपने खिलाफ लगे आधारहीन एवं मानहानि करने वाले सभी आरोपों को वापस लेने के लिए नवीन जिंदल को तीन दिन का समय दिया है। ज़ी न्यूज ने कहा है कि ऐसा न करने पर जिंदल को दीवानी एवं आपराधिक मामलों का सामना करना होगा।

कोलगेट घोटाला मामले में ज़ी न्यूज एक राजनीतिज्ञ एवं उद्योगपित के रूप में नवीन जिंदल के दोहरे चरित्र को उजागर करने में सबसे आगे रहा है। ज़ी न्यूज यह साफ तौर पर समझता है कि कोलगेट पर जारी लगातार कवरेज को रोकने के लिए उस पर आरोप लगाए गए हैं। कोलगेट पर ज़ी न्यूज की कवरेज रोकने के लिए जेएसपीएल की कॉरपोरेट कम्यूनिकेशंस टीम ने सबसे पहले समीर अहलूवालिया को 25 करोड़ रुपए की रिश्वत देने की कोशिश की जिसे समीर ने सिरे से खारिज कर दिया।

समीर के रिश्वत लेने से इंकार किए जाने के बाद कोलगेट पर खबरों को रोकने के लिए जेएसपीएल ने 100 करोड़ रुपए के विज्ञापन करार की पेशकश की।

ज़ी न्यूज बीते दिनों में कोलगेट घोटाले से जुड़ी सच्चाई को सामने लाता रहा है और आज भी ला रहा है। इसी क्रम में वह जिंदल एवं उनके अधिकारियों से कई बार सम्पर्क में आया।

ज़ी न्यूज के मुताबिक, ‘हम जिंदल एवं जेएसपीएल पर ज़ी न्यूज का नाम बदनाम करने का आरोप लगाते हैं क्योंकि उन्होंने संपादित एवं छेड़छाड़ की गई सीडी के जरिए अपने पक्ष को रखा। जिंदल की ओर से पेश की गई सीडी में बातचीत के केवल चुनिंदा भाग दिखाए गए। जिंदल का इतिहास रहा है कि जो कोई भी सच्चाई के साथ उनका सामना करने का साहस दिखाता है, जिंदल गलत तरीके से उसे अपना निशाना बनाते हैं।’

1.86 लाख करोड़ रुपए के कोलगेट घोटाले की सच्चाई सामने लाने वाले ज़ी न्यूज सहित अन्य मीडिया हाउसों का मुंह जिंदल द्वारा बंद कराया जा रहा है। जिंदल सच को गलत रूप में पेश कर रहे हैं और सच्चाई के रास्ते पर चलने वाले लोगों पर मानहानि का आरोप लगा रहे हैं। यहां तक कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने अपनी रिपोर्ट में कोलगेट घोटाला मामले में नवीन जिंदल को प्राथमिक लाभार्थी बताया है।

ज़ी न्यूज के अनुसार, हमारा मानना है कि नवीन जिंदल एवं उनके अधिकारियों ने अपनी पुलिस शिकायत में ज़ी न्यूज के खिलाफ ऐसे ही निराधार आरोप लगाए हैं और हम इसे कानून की सहज प्रक्रिया में एक बाधा के रूप में देखते हैं। जाहिर तौर पर, हम इसे अपने को बदनाम करने और इस सिलसिले में जांच को प्रभावित करने की एक कोशिश के रूप में देखते हैं। इसलिए, हमने नवीन जिंदल एवं जेएसपीएल को मानहानि का नोटिस भेजा है।

जिंदल एवं जेएसपीएल ने ज़ी न्यूज को भटकाने के लिए जो चाल चली है उसमें समाचार चैनल नहीं फंसेगा और 1.86 लाख करोड़ रुपए के कोयला घोटाले की असली सच्चाई लोगों के सामने लाता रहेगा और अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब सच्ची खबरों से देगा।



First Published: Saturday, October 27, 2012, 13:57

comments powered by Disqus