ज़ी न्‍यूज ने `आपका वोट आपकी ताकत` के लिए जीता नेशनल अवार्ड

ज़ी न्‍यूज ने `आपका वोट आपकी ताकत` के लिए जीता नेशनल अवार्ड

ज़ी न्‍यूज ने `आपका वोट आपकी ताकत` के लिए जीता नेशनल अवार्डज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्‍ली: लोकतंत्र के चौथे स्‍तंभ के तौर पर ज़ी न्‍यूज लिमिटेड ने हमेशा से लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में विभिन्‍न पहल के जरिये उल्‍लेखनीय एवं सराहनीय कार्य किए हैं। इस कड़ी में `आपका वोट आपकी ताकत` कैंपेन भी एक अहम पहल साबित हुई है, जिसकी शुरुआत साल 2009 में देश भर में घटते मतदान (वोट) प्रतिशत को संज्ञान में लेकर की गई। जिक्र योग्‍य है कि यह अभियान बेहद सफल साबित हुई। इसी `आपका वोट आपकी ताकत` कैंपेन (एवीएटी) के लिए ज़ी न्‍यूज ने नेशनल मीडिया अवार्ड जीता है।

केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से प्रतिष्ठित नेशनल अवार्ड ज़ी न्‍यूज को मिला है। वोटरों को जागरूक करने के उद्देश्‍य से शुरू किए गए इस कैंपेन के जरिये खासी सफलता मिली और मीडिया के क्षेत्र से पहली बार ज़ी न्‍यूज को इस प्रतिष्ठित अवार्ड से नवाजा गया। इस कैंपेन को कई राज्‍यों में सफलतापूर्वक चलाया गया, जिसमें गुजरात, महाराष्‍ट्र, उत्‍तराखंड, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, बिहार एवं पश्चिम बंगाल शामिल रहे।

नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी, 2013) के मौके पर उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी ने ज़ी न्‍यूज को यह प्रतिष्ठित नेशनल अवार्ड प्रदान किया। इसके अलावा, 2012 में श्रेष्‍ठ सीएसआर कैंपेन के तहत राष्‍ट्रीय जागरुकता अभियान के लिए प्रतिष्ठित लायन्‍स क्‍लब एसओएल अवार्ड भी मिला है। वहीं, भारत के सबसे बड़े मतदाता जागरुकता अभियान के इस पहल को लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी जगह मिली है।

इस मौके पर ज़ी न्‍यूज लिमिटेड के सीईओ आलोक अग्रवाल ने कहा कि ज़ी न्‍यूज अपने आदर्श वाक्‍य `सोच बदलो, देश बदलो` में गहरी आस्‍था रखता है और इसका अनुसरण करता है। वहीं, देश के सकारात्‍मक निर्माण के लिए भी प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि ज़ी न्‍यूज देश के नागरिकों को उनके अधिकारों व जिम्‍मेदारियों के प्रति जागरूक करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। अपने कार्यक्रमों और सहायक संसाधनों के जरिये लक्ष्‍य को लेकर सदैव कार्यरत है।

ज़ी न्‍यूज के मार्केटिंग हेड रोहित कुमार ने कहा कि एक मीडिया हाउस के लिए यह एक अहम मौका है, जब उसे चुनाव आयोग की तरफ से प्रतिष्ठित नेशनल अवार्ड मिला हो। यह अवार्ड ज़ी न्‍यूज को इसलिए मिला क्‍योंकि लोकतंत्र के चौथे स्‍तंभ के तौर पर चैनल अपनी जिम्‍मेदारियों को बखूबी निर्वहन करता आया है। अपने प्रयासों से देश के लोकतंत्र को यथासंभव मजबूत बनाने का कार्य करता रहा है।

First Published: Friday, January 25, 2013, 17:30

comments powered by Disqus