Last Updated: Thursday, August 15, 2013, 22:23
ज़ी मीडिया ब्यूरो/बिमल कुमार/प्रवीण कुमार देश के 67वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सबसे बड़ा सवाल यह उठा कि क्या हमने अब तक जितना पाया है, उससे कहीं ज्यादा खो दिया है? महंगाई, बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, महिलाओं की सुरक्षा, बेरोजगारी आदि सरीखे कई ज्वलंत मुद्दे हैं, जो आजादी के 66 साल बाद भी देश झेलने के लिए मजबूर है। ज़ी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड के उल्लेखनीय कार्यक्रम `भारत भाग्य विधाता` का गुरुवार को शानदार आगाज हुआ। इस कार्यक्रम के जरिये मूड ऑफ इंडिया की परख की गई। यह कार्यक्रम एक नई रोशनी में लोकतंत्र` को पुनर्परिभाषित करेगा और उस पर मुख्य रूप से केंद्रित है।
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के तौर पर ज़ी मीडिया कॉरपोरेशन एक उल्लेखनीय एवं अहम कार्यक्रम लेकर आया, जिनके जरिये ज्वलंत मुद्दों और इससे आम आदमी पर पड़ने वाले प्रभावों को आंका गया और आगे भी आंका जाएगा। इस कार्यक्रम के जरिये आम लोगों को खासा मदद मिलेगी। संबंधित मसलों से जुड़े सवालों का आम लोगों को बाकायदा उस विषय के लिए जिम्मेवार लोगों से जवाब भी मिलेगा।
भारत भाग्य विधाता के पहले एपीसोड में ज़ी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी ने उपरोक्त सभी मसलों को बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा के साथ मिलकर उठाया। इस कार्यक्रम के शुरुआती एपीसोड की सह एंकरिंग आशुतोष राणा ने भी की।
इस पहल के उद्देश्य पर सुधीर चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में सुधार के मकसद से देश के राजनीतिक एजेंडा को पुननिर्धारित करवाना लक्ष्य है। राजनीति और सुशासन को लेकर आम लोगों के नजरिये में बदलाव लाना चाहते हैं। हमारा मकसद गुड गवर्नेंस (सुशासन) की परिभाषा को समझने में लोगों की मदद करना है। तेरह मुद्दों को चिन्हित किया गया है, जिनको लेकर शो के दौरान प्रमुखता से चर्चा की जाएगी। शुरुआती एपीसोड में प्रमुख मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने पर केंद्रित किया गया है। और सही मायनों में यही लोकतंत्र का मेकओवर है।
अभिनय के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुके आशुतोष राणा इस शो का हिस्सा बनकर खासे प्रसन्न हैं। उनका कहना है कि मैं अपने आपको आम आदमी के नजर से सोचता हूं और ज्वलंत मुद्दों को सत्ता के केंद्र में बैठे लोगों तक अलग अंदाज में ले जाना चाहता हूं। राणा ने यह भी कहा कि उन्हें ज़ी न्यूज की यह पहल काफी बेहतरीन लगी। चूंकि इससे सही मायनों में देश का भला होगा।
इस प्रमुख कार्यक्रम में ज़ी मीडिया नेटवर्क के पांच प्रमुख एंकर शानदार अंदाज में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। `भारत भाग्य विधाता` वास्तव में आपकी आवाज है और इन कार्यक्रमों में आपकी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा। साथ ही देश से जुड़े सभी प्रमुख मुद्दों को इन कार्यक्रमों में प्रमुखता से उठाया जाएगा।
`भारत भाग्य विधाता` कार्यक्रम बेहद व्यवहारिक और संवेदनशील मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने वाला होगा जिसे ज़ी मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म मसलन राष्ट्रीय व क्षेत्रीय न्यूज चैनल, डीएनए अंग्रेजी समाचार पत्र, ऑनलाइन मीडिया के द्वारा आम नागरिक तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए भी मुद्दों पर बातचीत की जाएगी।
`भारत भाग्य विधाता` आम आदमी (भारत का असली भाग्य विधाता) के बीच `तू-तू मैं-मैं` के जुझारू चुनावी राजनीति से परे मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाएगा। यह शो आगामी लोकसभा चुनाव-2014 को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है। ज़ी मीडिया की यह खास पहल `भारत भाग्य विधाता` सिर्फ आपके लिए है। यह पहल आपको ले जाएगा आपके सपनों का भारत के करीब। भारत भाग्य विधाता-आगे बढ़ें और साबित करें कुछ अलग सा, एक बेहतर लोकतंत्र के भविष्य के लिए जो कहलाता है भारत।
(ज़ी मीडिया के चैनलों पर `मूड ऑफ इंडिया` शो की शुरुआत आज यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शाम 8.30 बजे हुई। भारत भाग्य विधाता सीरीज के तहत नियमित कार्यक्रमों का प्रसारण सोमवार, 19 अगस्त से ज़ी न्यूज पर होगा।)
First Published: Thursday, August 15, 2013, 22:23