जांच एजेंसियों को मजबूत करना होगा: पीएम - Zee News हिंदी

जांच एजेंसियों को मजबूत करना होगा: पीएम



नई दिल्ली. शनिवार को राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक में आंतरिक सुरक्षा और आतंकवाद पर मुख्य रूप से चर्चा की गई. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आतंकवाद की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को और भी अधिक मजबूत बनाने की जरूरत है.

राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के लिए नक्सलवाद और आतंकवाद एक बहुत ही बड़ी समस्या बन गई है. इससे सभी को मिलकर लड़ना होगा. उन्होंने कहा कि राज्यों के साथ इस तरह की और बैठकें आयोजित की जाएंगी ताकि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के बीच एक समन्वय बनाया जा सके.

किसी भी देश का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि कुछ पड़ोसी देशों ने आतंकवाद से लड़ने में हमारी मदद की है. हालांकि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के नीतीश कुमार इस बैठक में शामिल नहीं थे क्योंकि दोनों ने आने से पहले ही इंकार कर दिया था.

First Published: Saturday, September 10, 2011, 12:38

comments powered by Disqus