Last Updated: Friday, April 27, 2012, 18:00
नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान मिराज-2000 ने प्रणालियों और उसके घटकों की विस्तृत जांच के बाद परिचालनात्मक सामरिक उड़ान शुरू कर दी है। फरवरी और मार्च में दो दुर्घटनाओं के बाद विमान का परिचालन अस्थायी तौर पर रोक दिया गया था।
भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता विंग कमांडर गेरार्ड गलवे ने बताया, ‘मिराज-2000 विमान की क्रमश: जांच की जा रही है और एक-एक करके उड़ान के लिए अनुमति दी जा रही है।’ सूत्रों ने बताया कि विमान की प्रणालियों की विस्तृत जांच के बाद कुछ दिन पहले सामरिक उड़ान के लिए अनुमति दी गई। जांच के लिए बेड़े की उड़ान पर करीब एक महीने से अस्थायी तौर पर रोक लगाई गई थी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 27, 2012, 23:30