जांच रिपोर्ट में कुछ भी निजी नहीं:राधाकृष्णन - Zee News हिंदी

जांच रिपोर्ट में कुछ भी निजी नहीं:राधाकृष्णन

बैंगलुरू: एंट्रिक्स-देवास सौदे में उच्चस्तरीय समिति की रिपोर्ट में गंभीर प्रशासनिक एवं प्रक्रियात्मक त्रुटियों के लिए पूर्व इसरो प्रमुख जी माधवन नायर और तीन अन्य वैज्ञानिकों को जिम्मेदार ठहराये जाने के एक दिन बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के राधाकृष्णन ने सोमवार को कहा कि इस रिपोर्ट में कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है।

 

राधाकृष्णन ने कहा, ‘हम इस विषय पर वाकई जो कहना चाहते थे, हमने वेबसाइट पर डाल दिया है। पूरी रिपोर्ट वहां है। इसमें दूसरी रिपोर्ट के परिणाम और सिफारिशें हैं। और उसमें चार पन्नों का बयान है। मैं कुछ और नहीं कहना चाहता। इसमें कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है।’

 

नायर ने रिपोर्ट के संदर्भ में कहा था कि यह एकपक्षीय है। उन्होंने अंतरिक्ष विभाग पर आरोप लगाया कि केवल अपनी सुविधा वाले रिपोर्ट के अंश उजागर किये गये हैं।

 

पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त प्रत्यूष सिन्हा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय समिति ने रिपोर्ट तैयार की जिसे शनिवार की रात सार्वजनिक कर दिया गया।

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि एंट्रिक्स- देवास सौदे में पारदर्शिता की कमी रही और नायर के साथ साथ वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ए भास्करनारायण, के आर श्रीधर मूर्ति और के एन शंकर के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘यह स्पष्ट है कि कई अधिकारियों की ओर से फैसले में गंभीर खामियां रहीं।’  (एजेंसी)

First Published: Monday, February 6, 2012, 22:45

comments powered by Disqus