`जागीर राष्ट्रपति चुनाव में मतदान कर सकती है`

`जागीर राष्ट्रपति चुनाव में मतदान कर सकती है`

चंडीगढ़: चुनाव आयोग ने आज कहा कि जेल में कैद पंजाब की कैबिनेट मंत्री जागीर कौर आगामी राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाल सकती हैं क्योंकि वह अभी तक पंजाब विधानसभा की सदस्य हैं और वह सत्तारूढ़ अकाली दल :एसएडी: का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

चुनाव आयोग ने इस बारे में एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि जागीर 30 मार्च 2012 को पंजाब विधानसभा की विधायक थी, जब उन्हें पंजाब की पटियाला स्थित सत्र अदालत ने दोषी करार दिया था और तीन अन्य लोगों के साथ न्यायिक हिरासत में भेजा था।

जागीर को उनकी बेटी की रहस्मय हालात में मौत होने के मामले में दोषी ठहराया गया था। यह घटना 12 साल पहले की है।

चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया, ‘उन्होंने अदालत के फैसले के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में अपील की, हालांकि वहां अभी तक मामले का निपटारा नहीं हुआ है।’

प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें अभी तक अयोग्य नहीं ठहराया गया है और वह पंजाब विधानसभा की सदस्य बनी हुई हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि जेल में रखा गया है। वह सिर्फ मतदान केंद्र जाकर वोट डाल सकती हैं और वह डाक से मतदान नहीं कर सकती हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें सक्षम अदालत से इजाजत लेनी होगी।

हालांकि, जागीर को अपनी बेटी हरप्रीत कौर की हत्या के आरोप से बरी कर दिया गया लेकिन वह फिलहाल कपूरथला स्थित माडर्न जेल में कैद हैं। शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) की पूर्व अध्यक्ष जागीर को अपहरण, जबरन गर्भपात कराने और कैद कर के रखने के आरोप में पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। उन पर 5,000 रूपये का जुर्माना भी लगाया गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 3, 2012, 20:54

comments powered by Disqus