Last Updated: Monday, September 30, 2013, 14:21

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने आज चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में रांची में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद नेता लालू प्रसाद को दोषी ठहराए जाने का स्वागत किया, जबकि कांग्रेस ने कहा कि कानून ने अपना काम किया है।
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, अदालत ने बिहार में खजाने की लूट की खुली छूट दिए जाने का संज्ञान लेते हुए फैसला सुनाया है, हम फैसले का स्वागत करते हैं। अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, आज, कानून ने अपना काम किया है। वो सभी लोग जो भ्रष्टाचार करते हैं और सोचते हैं कि उन्हें माफी मिल जाएगी, उन्हें यह समझने की जरूरत है कि कानून आपको अपनी गिरफ्त में ले लेगा। मुझे यकीन है कि यह उन लोगों को भी अपनी गिरफ्त में लेगा जो भारत सरकार के साथ हैं।
कांग्रेस पार्टी ने भी कहा कि अदालत ने अपना काम किया है। पार्टी के नेता राशिद अल्वी ने कहा, अदालत द्वारा दिए गए फैसले का हम सम्मान करते हैं क्योंकि कानून व्यक्ति व्यक्ति के बीच कोई भेदभाव नहीं करता। कानून ने अपना काम किया है। अदालत के प्रति हम पूरा सम्मान व्यक्त करते हैं। चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में रांची में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद नेता लालू प्रसाद तथा पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र समेत सभी 45 आरोपियों को दोषी करार दिया।
इनमें से आठ लोगों को जहां आज ही तीन-तीन साल कैद की सजा सुना दी गई वहीं बाकी 37 लोगों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आगामी 3 अक्टूबर को सजा सुनाई जाएगी। जिन आठ लोगों को आज सजा सुनाई गई उनमें तीन राजनीतिक नेता, एक आईएएस अधिकारी और चार आपूर्तिकर्ता शामिल हैं। अदालत ने यह फैसला 950 करोड़ रुपए के चारा घोटाले से जुड़े चाईबासा कोषागार से फर्जी ढंग से 37.7 करोड़ रुपए निकालने के मामले में सुनाया है।
पटना में बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने इस फैसले का स्वागत किया। सीबीआई अदालत द्वारा आदेश सुनाए जाने के बाद मोदी ने माइक्रोब्लागिंग साइट ट्वीटर पर टिप्पणी करते हुए कहा, लालू ने जो बोया, वही उन्होंने काटा। बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से पाए। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मोदी 1990 के दशक में चारा घोटला मामले में पटना उच्च न्यायालय में मूल याचिकाकर्ता थे। उन्होंने पूर्व सीबीआई अधिकारी यू एन विश्वास की जमकर सराहना की और लालू तथा अन्य लोगों को दोषी ठहराए जाने के लिए पूरा श्रेय उन्हें दिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 30, 2013, 14:21