जानिए, प्रणब-संगमा को कहां कितने मिले वोट

जानिए, प्रणब-संगमा को कहां कितने मिले वोट

नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव में सांसदों के मतों में से संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को भाजपा समर्थित पी ए संगमा के मुकाबले तीन लाख 73 हजार 116 मत मूल्य अधिक मिले हैं। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि सांसदों के मतों की गणना पूरी होने पर संगमा को मात्र 1,45,848 मत मूल्य मिले। प्रणव ने संगमा से दो लाख 27 हजार 268 मत मूल्यों की बढ़त हासिल की।

इस महीने की 19 तारीख को हुए चुनाव में 776 सासंदों में से 748 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें से प्रणव को 527 और संगमा को 206 सांसदों ने मत दिया । सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव सहित 15 सांसदों के मत अयोग्य करार दिये गये ।

कुल 4896 मतदाताओं (सांसद और विधायक) में से 95 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गुरूवार को हुए मतदान में 776 सांसदों और 4120 विधायकों ने मतदान किया। संसद भवन और 30 राज्यों एवं संघशासित प्रदेशों में एक साथ मतदान शुरू हुआ था। संसद भवन में पडे मतों की गणना पहले पहल की गयी।

आंध्र प्रदेश से प्रणव को 185 वैध मतों में से 182 और संगमा को तीन मत मिले। प्रणव के मतों का मूल्य 26 हजार 926 और संगमा का 444 मत मूल्य है। पांच मत अमान्य करार दिये गये।

राष्ट्रपति चुनाव में आंध्र प्रदेश से संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को 185 वैध मतों में से 182 और भाजपा समर्थित पी ए संगमा को तीन मत मिले । प्रणव के मतों का मूल्य 26 हजार 926 और संगमा का 444 मत मूल्य है । पांच मत अमान्य करार दिये गये ।

राष्ट्रपति चुनाव में असम से प्रणव मुखर्जी को 110 और पी ए संगमा को 13 विधायकों के मत हासिल हुए । दो मत अमान्य करार दिये गये जबकि एक विधायक ने मतदान नहीं किया । प्रणव का मत मूल्य 12760 और संगमा का मत मूल्य 1404 रहा ।

राष्ट्रपति चुनाव में बिहार में प्रणव मुखर्जी को 146 और संगमा को 90 मत मिले जबकि चार वोट अमान्य करार दिये गये । प्रणव को मिले वोटों का कुल मत मूल्य 25258 और संगमा का 15570 है ।

राष्ट्रपति चुनाव में प्रणव मुखर्जी को उत्तर प्रदेश में 352 विधायकों, पुडुचेरी में 23 और दिल्ली में 42 विधायकों के मत मिले जबकि पी ए संगमा को क्रमश: 46, पांच और 23 मत हासिल हुए । उत्तर प्रदेश में पांच मत अमान्य करार दिये गये, पुडुचेरी में दो और दिल्ली में तीन मत अमान्य हुए । तीनों राज्यों में प्रणव को मिले मतों का मूल्य क्रमश: 73008, 368 और 2436 रहा जबकि संगमा का मत मूल्य क्रमश: 9568, 80 और 1334 रहा ।

राष्ट्रपति चुनाव में छत्तीसगढ में प्रणव मुखर्जी को 39 और संगमा को 50 मत मिले जबकि दस वोट अमान्य करार दिये गये । प्रणव को मिले मतों का मूल्य 5031 और संगमा का 6450 है । गोवा में प्रणव मुखर्जी को नौ और संगमा को 31 वोट मिले । वहां प्रणव का मत मूल्य 180 और संगमा का 620 है ।

कांग्रेस शासित हरियाणा में प्रणव मुखर्जी को 53 और संगमा को 29 मत मिले जबकि आठ वोट अमान्य करार दिये गये । प्रणव को मिले मतों का मूल्य 5936 और संगमा का 3248 है ।

भाजपा शासित मध्य प्रदेश में प्रणव मुखर्जी को 74 और पी ए संगमा को 149 मिले हैं । चार वोट को अमान्य करार दिया गया है । प्रणव के मतों का मूल्य 9694 और संगमा का 19519 है ।

भाजपा शासित हिमाचल प्रदेश में संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को 23 और पी ए संगमा को 44 मत मिले जबकि एक वोट अमान्य करार दिया गया। प्रणव को मिले मतों का मूल्य 1173 और संगमा का 2244 है ।

जम्मू कश्मीर में संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को 68 और पी ए संगमा को 15 मत मिले जबकि एक वोट अमान्य और एक मत खारिज किया गया है । प्रणव को मिले मतों का मूल्य 4896 और संगमा का 1080 है ।

झारखंड में प्रणव मुखर्जी को 60 और पी ए संगमा को 20 मत मिले । प्रणव को मिले मतों का मूल्य 10560 और संगमा का 3520 है ।

कर्नाटक में प्रणव मुखर्जी को 117 और पी ए संगमा को 103 मत मिले । जबकि तीन मत अमान्य करार दिये गये । प्रणव को मिले मतों का मूल्य 15327 और संगमा का 13493 है ।

केरल में प्रणव मुखर्जी को 124 और पी ए संगमा को शून्य मत मिले जबकि एक मत अमान्य करार दिया गया । प्रणव को मिले मतों का मूल्य 18848 है ।

राष्ट्रपति चुनाव में पी ए संगमा अपने राज्य मेघालय में भी संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी से बढत नहीं हासिल कर पाये । वहां उन्हें प्रणव के 34 के मुकाबले मात्र 23 मत हासिल हुए । प्रणव के मतों का मूल्य 578 और संगमा के मतों का मूल्य 391 है ।

राष्ट्रपति चुनाव में मणिपुर से प्रणव मुखर्जी को 58 और पी ए संगमा को मात्र एक मत मिला । एक मत अमान्य करार दिया गया है । प्रणव के मतों का मूल्य 1044 जबकि संगमा के मतों का मूल्य 18 रहा ।

नगालैंड में प्रणव को 58 विधायकों का मत हासिल हुआ जबकि संगमा के हाथ एक भी वोट नहीं लगा । दो वोट अमान्य करार दिये गये । मुखर्जी का मत मूल्य 522 रहा । मिजोरम में प्रणव को 32 और संगमा को सात विधायकों के वोट मिले । एक वोट अमान्य करार दिया गया । प्रणव के मतों का मूल्य 256 जबकि संगमा का मत मूल्य 56 था ।

ओडिशा में प्रणव को 26 और संगमा को 115 विधायकों के मत मिले । तीन मत अमान्य करार दिये गये । मत मूल्य प्रणव का 3874 और संगमा का 17135 रहा ।

पंजाब में प्रणव को 44 विधायकों ने मत दिये जबकि संगमा को 70 मत हासिल हुए । प्रणव के मतों का मूल्य 5104 जबकि संगमा का मत मूल्य 8120 रहा ।

तमिलनाडु में प्रणव मुखर्जी को 45 मत और संगमा को 149 मत मिले, जबकि चार मतों को अमान्य करार दे दिया गया । प्रणव का मत मूल्य 7920 और संगमा का 26234 है ।

उधर उत्तर पूर्व के सिक्किम में संप्रग उम्मीदवार को 28 और संगमा को एक मत मिले । दो मत अमान्य हो गये । प्रणव का मत मूल्य 196 और संगमा का सात है ।

त्रिपुरा में प्रणव को 56 और संगमा को एक मत प्राप्त हुए । प्रणव का मत मूल्य 1456 और संगमा का 26 है ।

राजस्थान में प्रणव को 113 और संगमा को 85 मत प्राप्त हुए । प्रणव का मत मूल्य 14577 और संगमा का 10965 है ।
कांग्रेस शासित उत्तराखंड में संगमा को 30 और प्रणव मुखर्जी को 39 मत प्राप्त हुए जबकि एक मत को अमान्य कर दिया गया । उत्तराखंड में राष्ट्रपति पद के लिए पड़े एक मत का मूल्य 64 था और इस प्रकार संगमा को 1920 और प्रणव को 2496 मत मूल्य प्राप्त हुए ।

तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल में प्रणव मुखर्जी को 275 और संगमा को तीन मत मिले । चार मत को अमान्य कर दिया गया । बंगाल में राष्ट्रपति पद के लिए पड़े एक मत का मूल्य 151 था और इस प्रकार प्रणव को 41525 और संगमा को 453 मत मूल्य प्राप्त हुए ।

राष्ट्रपति चुनाव में प्रणव मुखर्जी को सात लाख 13 हजार 555 मत मिले जबकि उनके विरोधी पी ए संगमा को तीन लाख 16 हजार 195 मत हासिल हुए ।

राष्ट्रपति चुनाव में प्रणव को लगभग 69 प्रतिशत और संगमा को 31 प्रतिशत मत हासिल हुए । (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 22, 2012, 20:42

comments powered by Disqus