जामनगर में मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

जामनगर में मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

जामनगर : गुजरात के जामनगर जिले के लालपर्दा गांव के पास एक मिग 29 लड़ाकू विमान नियमित उड़ान के दौरान सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

वायुसेना के अधिकारियों ने कहा कि एक मिग-29 लड़ाकू विमान खाम्भालिया कस्बे के दक्षिण में स्थित लालपर्दा गांव के पास अपराह्न डेढ़ बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उन्होंने कहा कि विमान नियमित उड़ान पर था।

उन्होंने कहा, ‘विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।’ वायुसेना ने इस मामले में ‘कोर्ट आफ इंक्वायरी’ के आदेश दिये हैं। उनका दल घटनास्थल पर पहुंच गया है।

अगस्त 2012 में जामनगर हवाईअड्डे पर दो एमआई-17 हेलीकाप्टरों की टक्कर हो गई जिसमें पांच अधिकारियों सहित वायुसेना के नौ कर्मियों की मौत हो गई थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 24, 2013, 17:14

comments powered by Disqus