जायसवाल के काफिले पर फेंके गए जूते-चप्पल

जायसवाल के काफिले पर फेंके गए जूते-चप्पल

जायसवाल के काफिले पर फेंके गए जूते-चप्पलकानपुर : खुदरा व्यापार में एफडीआई का विरोध कर रहे व्यापारियों के एक समूह ने आज केन्द्रीय कोयला मंत्री और कानपुर के सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल के काफिले को रोक कर अपना विरोध दर्ज कराने का प्रयास किया लेकिन काफिला नही रूका इससे नाराज व्यापारियों ने केन्द्र सरकार एफडीआई और केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कुछ लोगो ने उनके काफिले की तरफ जूते चप्पल भी उछाले हालांकि जूते चप्पल हवा से ही नीचे गिर गये और किसी को लगे नहीं थे।

जायसवाल आज शनिवार होने के कारण शहर में थे। वह अपने किसी परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने भैरव घाट गये थे। वहां से जब उनका काफिला लौट रहा था तो रिटेल में एफडीआई का विरोध कर रहे कुछ व्यापारियों ने उनका काफिला रोकने का प्रयास किया लेकिन जायसवाल का काफिला वहां नहीं रूका। इससे नाराज व्यापारियों ने जायसवाल के काफिले की तरफ जूते चप्पल उछाले लेकिन यह जूते चप्पले किसी को लगे नहीं और हवा में ही रह गयें और काफिला वहां से चला गया।

बाद में जायसवाल के पीछे चल रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और व्यापारियों में जमकर झड़प भी हुई व्यापारियों ने केन्द्र सरकार, जायसवाल और एफडीआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। बाद में कोयला मंत्री के विशेष कार्याधिकारी डी एन शुक्ला ने बताया कि मंत्री जब अंतिम संस्कार से वापस आ रहे थे तो कुछ व्यापारियों ने उनका काफिला रोकने का प्रयास किया था लेकिन मंत्री का काफिला रूका नही था। उन्होने जूते चप्पल उछाले जाने के बारे में अपनी अनभिज्ञता प्रकट की। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 22, 2012, 16:24

comments powered by Disqus