Last Updated: Wednesday, October 3, 2012, 14:34
कानपुर : केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल द्वारा महिलाओं के बारे में कथित रूप से दिये गये आपत्तिजनक बयान के खिलाफ महिला संगठन से जुड़ी एक महिला कार्यकर्ता ने बुधवार को शहर के चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) की अदालत में एक आवेदन देकर जायसवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की है, जिस पर न्यायालय ने आठ अक्टूबर को महिला कार्यकर्ता से अपना बयान दर्ज कराने को कहा है।
केंद्रीय कोयला मंत्री जायसवाल ने गत रविवार की रात को शहर में आयोजित एक कवि सम्मेलन सह मुशायरे में कथित रूप से से अपने भाषण में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट मैच में भारत की जीत पर कहा था कि नयी नयी जीत और नयी नयी शादी का अपना महत्तव होता है, जैसे जैसे समय बीतता जाता है जीत पुरानी होती जाती है और उसमें वह आकषर्ण नहीं रहता है इसी प्रकार जैसे जैसे समय बीतता जाता है पत्नी पुरानी होती जाती है और उसका आकषर्ण भी कम हो जाता है।
हालांकि कल जायसवाल ने कल दिल्ली में कहा था कि उनके इस बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया था और उन्होंने इस कथित बयान पर माफी भी मांग ली थी। सामाजिक कार्यकर्ता अनीता दुआ ने आज सीएमएम अदालत में दिये गये अपने आवेदन में कहा है कि जायसवाल ने केन्द्रीय मंत्री पद पर रहते हुये महिलाओं के बारे में इतना गंदा और गलत बयान दिया जो कि बहुत ही अशोभनीय है और महिलायें इस बयान को कतई बर्दाश्त नही कर सकती हैं।
अनीता दुआ की तरफ सीएमएम अदालत में आवेदन देने वाले वकील आनंद जायसवाल ने बताया कि हमने कोर्ट में जायसवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 और 500 के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। अनीता के वकील जायसवाल ने बताया कि सीएमएम कोर्ट ने हमारा आवेदन ले लिया है और वादी अनीता दुआ को अपना बयान दर्ज कराने के लिए आठ अक्टूबर को सबूतों के साथ अदालत में बुलाया है। उसके बाद ही आगे की कार्यवाही होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 3, 2012, 14:34