‘जायसवाल-दिग्विजय गांधी परिवार के प्यादे’ - Zee News हिंदी

‘जायसवाल-दिग्विजय गांधी परिवार के प्यादे’



बदायूं : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष शरद यादव ने पिछले दिनों अपने विवादास्पद बयानों को लेकर सुखिर्यों में रहे केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को नेहरू-गांधी परिवार का ‘प्यादा’ करार दिया।

 

यादव ने कल रात संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के हाल के बयान पर कहा कि दरअसल जायसवाल नेहरू-गांधी परिवार के ‘प्यादे’ हैं और इसी खानदान के रहम-ओ-करम के चलते वह मंत्री भी बने हैं।

 

उन्होंने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को भी नेहरू-गांधी परिवार का ‘प्यादा’ करार देते हुए कहा कि पार्टी के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए सिंह जब-तब मीडिया में किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई भी बयान देते रहते हैं। टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल के सांसदों को चोर, लुटेरा ठहराने और संसद की पाकीजगी खत्म होने सम्बन्धी बयान पर जदयू प्रमुख ने कहा कि केजरीवाल की बात वाजिब नहीं है। उन्होंने कहा कि बहुत लोग आसमान पर पानी फेंकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे कामयाब नहीं होते। उसी तरह संसद भी सर्वोच्च विधायी संस्था है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, February 27, 2012, 13:54

comments powered by Disqus