Last Updated: Tuesday, September 11, 2012, 20:18

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: `कोलगेट` में बुरी तरह से आरोपों में घिरी कांग्रेस पर एक और बाण समाजवादी पार्टी ने अब चलाया है। समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव ने केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मंत्री पद का दुरुपयोग करते हुए करते हुए गलत तरीके से कोल ब्लॉक का आवंटन किया है।
राम गोपाल यादव ने ज़ी न्यूज के साथ बातचीत में कहा कि जायसवाल ने मंत्री बनते ही एक घंटे और सात मिनट के भीतर तीन कोल ब्लाक आवंटित किया था। गौरतलब है कि जायसवाल ने कोयला मंत्रालय की कमान 19 जनवरी, 2011 को संभाली थी।
उन्होंने कहा कि एनडीए शाननकाल, गुजराल और देवेगौड़ा की सरकार के वक्त पूरे कार्यकाल में तीन या चार कोल ब्लॉक ही आवंटित किए गए। जबकि जायसवाल ने मंत्री बनते ही तीन कोल ब्लॉक का आवंटन किया।
रामगोपाल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अपील की है कि कांग्रेस के मंत्रियों पर आरोप लग रहे हैं, उनकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आखिर कोयला मंत्री ने कोल ब्लॉक आवंटन में इतनी जल्दबाजी क्यों की गई, इसकी जांच होनी चाहिए।
First Published: Tuesday, September 11, 2012, 15:18