Last Updated: Sunday, February 5, 2012, 18:02
नई दिल्ली : जारवा आदिवासियों से जुड़े नए वीडियो फुटेज में पुलिस अधिकारियों के शामिल होने को गंभीरता से लेते हुए अनुसूचित जनजाति आयोग ने रविवार को कहा कि अंडमान निकोबार प्रशासन को नोटिस जारी किया जाएगा।
आयोग के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा, फुटेज के अनुसार एक पुलिस अधिकारी की आवाज स्पष्ट रूप से सुनी जा सकती है। यह गंभीर मामला है और आयोग इसे गंभीरता से लेगा। शनिवार को इस संबंध में अंडमान प्रशासन को नोटिस जारी किया जाएगा।
अध्यक्ष ने कहा कि अगर पुलिस अधिकारी भी शामिल हों तो अपराध और गंभीर हो जाता है। वहां पुलिस सुरक्षा मुहैया करायी गयी थी ताकि बाहरी लोग उन्हें परेशान नहीं करें। उन्होंने कहा कि फुटेज का पुराना होना या नया होना मायने नहीं रखता। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 5, 2012, 23:32