Last Updated: Sunday, March 31, 2013, 00:53

जालंधर : समाजसेवी अन्ना हजारे रविवार को यहां एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे, जिसमें हजारों लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है। अन्ना पंजाब की यात्रा के दौरान 31 मार्च को जालंधर पहुंचेंगे जहां वह रैली को संबोधित करेंगे।
जनतंत्र मोर्चा के सदस्य डॉ. आईएस भल्ला ने आज बताया कि अन्ना के पंजाब की यात्रा 31 मार्च से शुरू हो रही है। अमृतसर के जालियावाला बाग से वह शहीदों को नमन कर अपनी यात्रा शुरू करेंगे और इस क्रम में शाम पांच बजे जालंधर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि अन्ना स्थानीय देश भगत यादगार हाल में एक विशाल जनसमूह को संबोधित करेंगे।
एक अन्य सवाल के जवाब में भल्ला ने कहा कि अन्ना का संघर्ष किसी खास सरकार या पार्टी के विरोध में नहीं है बल्कि सरकार की ‘गलत प्रणाली’ के खिलाफ है। चाहे वह किसी भी पार्टी या प्रांत की सरकार क्यों न हो। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 30, 2013, 18:33