Last Updated: Friday, October 14, 2011, 06:17
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है। देश के कई इलाकों में जाली नोटों का अवैध करोबार के प्रमुख आरोपी प्रमोद कुमार कुशवाहा को पुलिस ने पूर्वी चम्पारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रक्सौल के शीतलपुर गांव निवासी प्रमोद को यादवपुर गांव से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। कई सुरक्षा एजेंसियों को प्रमोद की काफी दिनों से तलाश थी। इस बीच सूचना मिली कि प्रमेाद तीन दिन से यादवपुर गांव में दुर्गेश नारायण सिंह के यहां पनाह लिए हुए है। इसी आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रमोद के पास से पुलिस ने 10 लाख रुपये के जाली नोट, 10 पासपोर्ट, आधा दर्जन नेपाली और पाकिस्तानी सिम कार्ड और 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। प्रमोद के पास से एक डायरी भी मिली है। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रमोद से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रमोद पाकिस्तान को भी भारत के गुप्त ठिकानों की सूचनाएं देता था तथा आईएसआई को मदद पहुंचाता था।
First Published: Friday, October 14, 2011, 11:48