Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 18:05
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जाली नोट के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए देश भर से 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।
एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के मालदा से ताल्लुक रखने वाले कुछ लोग जाली नोटों की तस्करी में शामिल हैं। नोट पाकिस्तान में छापे जाने का संदेह है। इसके बाद इन्हें बांग्लादेश और नेपाल के रास्ते भारत में भेजा जाता था।
मोरगेन हुसैन और रकीब शेख इस गिरोह को आगे बढ़ा रहे थे। यह गिरोह एक हजार, पांच सौ और 100 नोट छापते थे। एनआईएस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करके लोगों को पकड़ा।
First Published: Wednesday, January 11, 2012, 12:27