'जासूसी पर PM को सफाई देना चाहिए' - Zee News हिंदी

'जासूसी पर PM को सफाई देना चाहिए'

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने रक्षा मंत्री ए के एंटनी के कार्यालय में कथित जासूसी करने को बहुत ‘गंभीर’ मामला बताते हुए इसकी विस्तृत जांच कराने और प्रधानमंत्री से इसे देश के समक्ष स्पष्ट किये जाने की मांग की ।

 

पार्टी के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘यदि रक्षामंत्री का चेंबर सुरक्षित नहीं है तो वह कैसे देश की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे । प्रधानमंत्री को मुद्दे की गंभीरता समझना चाहिये । मैं प्रधानमंत्री से अपेक्षा करता हूं कि वह देश को इस मुद्दे के बारे में विस्तार से बतायेंगे ।’

 

पार्टी के एक अन्य प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा, ‘ रक्षा मंत्री हमारी सीमाओं की हिफाज़त करने के जिम्मेदार हैं और विडंबना यह है कि उन का खुद का कार्यालय सुरक्षित नहीं है और वह अपने आफिस की सीमाओं को सुरक्षित नहीं रख पाए। ’

 

उन्होंने कहा कि पार्टी इस बात से अंचभे में है कि एक वरिष्ठ संप्रग मंत्री की जासूसी के क्या कारण रहे होंगे । भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह उस प्रशासन की असफलता है जो इसकी रोकथाम का करता है ।

 

उन्होंने कहा कि यूपीए शासन में किसी केन्द्रीय मंत्री की जासूसी करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के कार्यालय की जासूसी का मामला सामने आया था।

 

शुक्रवार को रक्षा मंत्री एके एंटनी के ऑफिस में जासूसी की खबर आई थी लेकिन बाद में रक्षा मंत्रालय की तरफ से जासूसी की खबर और उसकी जांच के आदेश का खंडन किया गया था। सेना के साथ गृह मंत्रालय ने भी इस खबर का खंडन किया था।

(एजेंसी)

First Published: Saturday, March 3, 2012, 10:07

comments powered by Disqus