Last Updated: Monday, March 4, 2013, 15:29

नई दिल्ली : राजस्थान में जासूसी के मामले में गृह मंत्रालय के एक अधिकारी से पूछताछ की गई। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय के विदेश प्रभाग में काम करने वाले इस अधिकारी से पिछले महीने पोखरण से पकड़े गये आई एस आई एजेंट के संबंध में पूछताछ की गई।
आईएसआई एजेंट सुमेर खान के कॉल रिकार्ड में इस अधिकारी का नाम सामने आया था। सुमेर खान को पिछले महीने वायु सेना के अभ्यास की सूचना आईएसआई को पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सू़त्रों ने बताया कि अधिकारी पर वीजा के विस्तारण के लिये कुछ लोगों की मदद करने का भी आरोप है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 4, 2013, 15:10