Last Updated: Friday, March 30, 2012, 08:55
नई दिल्ली : चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओं के खिलाफ आज ओबराय होटल के नजदीक प्रदर्शन कर रहे 11 तिब्बती कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। चीनी राष्ट्रपति यहां ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए हुए थे और इस होटल में ठहरे थे। फ्री तिब्बत इंडिया के नेशनल डॉयरेक्टर ऑफ स्टूडेंट दोरजी सेतान के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया। यह कार्यकर्ता एक बस से कूद कर बाहर आ गए और हू जिंताओं के खिलाफ नारेबाजी करने लगे थे।
कार्यकर्ताओं ने अपने सीने पर ‘स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है’ और ‘फ्री तिब्बत’ नारे लिख रखे थे। स्टूडेंट फॉर ए फ्री तिब्बत (एसएफटी) ने भारत में आज लगातार चौथे दिन श्रृंखलाबद्ध तरीके से प्रदर्शन किया। यह घटना जिंताओ के ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के बाद कंबोडिया रवाना होने से एक घंटे पहले हुई। सेतान ने बताया कि जिस तरह से भारतीयों ने ब्रिटिश शासन की जंजीरों को तोड़ फेंका उसी तरह तिब्बती लोग भी चीन के औपनिवेशिक दमन से अपनी मातृभूमि को स्वतंत्र करने के लिए आज यहां प्रदर्शन कर रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 17:26