जिंद में रेप के पीड़ित परिवार से मिलेंगीं सोनिया

जिंद में रेप के पीड़ित परिवार से मिलेंगीं सोनिया

जिंद में रेप के पीड़ित परिवार से मिलेंगीं सोनियानई दिल्ली: लगातार हो रही बलात्कार की घटनाओं को लेकर हरियाणा की कांग्रेस सरकार की आलोचनाओं के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज जींद पहुंच गई हैं। जींद में एक किशोर दलित लड़की ने बलात्कार के बाद आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

सोनिया जींद जिले के नरवाना इलाके में रहने वाले पीड़ित के परिजनों से मिलेंगीं।

राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को जिला स्तर पर एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया जो इस तरह के अपराधों की जांच, निगरानी और इनका जल्द अभियोजन सुनिश्चित करेगी।

गौरतलब है कि एक महीने के भीतर राज्य में बलात्कार के लगभग एक दर्जन मामले सामने आए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 08:15

comments powered by Disqus