जिंदाल से पूछताछ का ब्यौरा पाक को नही देगा भारत

जिंदाल से पूछताछ का ब्यौरा पाक को नही देगा भारत

जिंदाल से पूछताछ का ब्यौरा पाक को नही देगा भारतनई दिल्ली : भारत लश्कर ए तय्यबा के आतंकवादी सैयद जबीउददीन उर्फ अबू जिंदाल से हो रही पूछताछ का ब्यौरा पाकिस्तान को नहीं देगा ।

जिंदाल से जांचकर्ताओं द्वारा की जा रही पूछताछ और इसकी जानकारी पडोसी देश से साझा करने के सवाल पर सूत्रों ने कहा, ‘ जंदल से की जा रही पूछताछ का ब्यौरा पाकिस्तान को नहीं दिया जाएगा । ’ पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने जंदल से पूछताछ के आधार पर मिली इस जानकारी का खंडन किया था कि मुंबई में 2008 के आतंकवादी हमले में पडोसी देश या उसके सरकारी तंत्र के लोग शामिल थे ।

जिंदाल ने जांचकर्ताओं को बताया है कि मुंबई हमले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई शामिल थी ।
मलिक ने गृह मंत्री पी चिदंबरम पर आरोप लगाया कि वह बिना वजह आईएसआई को निशाना बना रहे हैं । उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के खिलाफ अब तक जितने भी आरोप लगाये गये हैं, गलत साबित हुए हैं ।

उन्होंने कहा कि जिंदाल भारतीय नागरिक है और मुंबई हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं था । साथ ही कहा कि जंदल की हरकतों के लिए पाकिस्तान को दोषी नहीं ठहराया जा सकता । पाकिस्तान उन साक्ष्यों के आधार पर कोई जांच नहीं करेगा, जो भारत ने मुहैया कराये हैं क्योंकि ये साक्ष्य भरोसेमंद नहीं हैं । चिदंबरम ने कहा था कि जंदल ने मुंबई हमलों में पाकिस्तान के सरकारी अमले का हाथ होने की बात स्वीकारी है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 28, 2012, 18:28

comments powered by Disqus