Last Updated: Sunday, August 28, 2011, 07:55
नई दिल्ली. संसद और सरकार के मानने के बाद अन्ना हजारे का अनशन ख़त्म हो गया. अब बरी जीत का जश्न मानाने की है. टीम अन्ना ने घोषणा की, हम सब सरकार , संसद और प्रधानमंत्री के आभारी हैं. अब इस जीत का जश्न इंडिया गेट पर आज शाम को मनाया जायेगा.
अन्ना के सहयोगी अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि जितने भी अन्ना समर्थक यहां आये हुए हैं वो सभी आज शाम इंडिया गेट पर जमा हो जाएँ. हम इस जीत का जश्न वहीँ मनाएंगे. उन्होंने कहा कि यह जीत असल मायनो में जनता की है, इसलिए जीत भी उन्हीं के साथ मनाया जाएगा.
फिलहाल अन्ना हजारे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वो डाक्टरों कि निगरानी में है. पिछले 12 दिनों से वह अनशन पर थे. शनिवार को संसद और सरकार के द्वारा अन्ना हजारे के मांगों को पूरा करने के बाद रविवार को सुबह उनका अनशन ख़त्म हो गया. इस ख़ुशी में टीम अन्ना और उनके समर्थक आज शाम इंडिया गेट पर जश्न मनाएंगे.
First Published: Sunday, August 28, 2011, 16:23