जीरो प्वॉइंट रेलवे स्टेशन के विस्तार में लगा पाक - Zee News हिंदी

जीरो प्वॉइंट रेलवे स्टेशन के विस्तार में लगा पाक

नई दिल्ली: सरकार ने बताया कि पाकिस्तान रेलवे द्वारा चीन की सहायता से भारतीय सीमा के पास जीरो प्वॉइंट रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जा रहा है।

 

विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने गुरुवार को राज्यसभा को बताया कि मीडिया की खबरों से यह भी संकेत मिला है कि इन विनिर्माण कायो में चीन की एक कंपनी शामिल है।

 

गौरतलब है कि बाड़मेर क्षेत्र में मुनाबाव के सामने अंतरराष्ट्रीय सीमा में पाकिस्तान की ओर जीरो प्वॉइंट नामक एक रेलवे स्टेशन मौजूद है। इस स्टेशन का निर्माण 2006 में किया गया था और यह भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 10 से 20 मीटर की दूरी पर है।

 

कृष्णा ने सत्यव्रत चतुर्वेदी के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सीमा सुरक्षा बल ने कई स्तरों पर हुई बैठकों में पाकिस्तान रेंजर्स के साथ इस मामले को उठाया है। गत 16 नवंबर को संपन्न तिमाही बैठक के दौरान भी इस मुद्दे पर चर्चा की गई। तब पाकिस्तान ने दोहराया था कि यह निर्माण वर्तमान प्लेटफार्म और आव्रजन र्यालय में विस्तार करने के लिए शुरू किया गया है ताकि यात्रियों को सुविधाएं मिल सकें। (एजेंसी )

First Published: Thursday, December 15, 2011, 14:10

comments powered by Disqus