Last Updated: Friday, January 6, 2012, 17:52
नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने अभूतपूर्व कार्य करने और दूसरों का जीवन बचाने के लिए अपनी जान देने वाले कई लोगों के लिए ‘जीवन रक्षा पदक’ को मंजूरी दे दी। यह पुरस्कार मरणोपरांत भी दिया जाएगा।
इस पुरस्कर को तीन श्रेणियों में बांटा गया है- सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, उत्तम जीवन रक्षा पदक और जीवन रक्षा पदक। सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक पाने वाले को 75 हजार, उत्तम जीवन रक्षा पदक पाने वाले को 45 हजार और जीवन रक्षा पदक पाने वाले को 30 हजार रुपए नकद के साथ प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 23:22