Last Updated: Tuesday, August 14, 2012, 15:03
मुंबई : मकोका की विशेष अदालत ने आज 2006 औरंगाबाद हथियार बरामदगी मामले में लश्कर ए तैयबा के सदस्य और मुंबई आतंकी हमले की साजिश रचने वाले सैयद जबीउद्दीन उर्फ अबु जुंदाल को 24 अगस्त तक महाराष्ट्र एटीएस की हिरासत में सौंप दिया। आतंकवाद निरोधक दल ने अदालत से कहा कि जंदल इस मामले में मुख्य आरोपी हैं और उसने कई मुसलमानों को गुमराह किया था।
जुंदाल ने मकोका की विशेष अदालत के न्यायाधीश एसएम मोदक से आग्रह किया कि वह अपने माता पिता से बात करना चाहता है। जंदल की प्रार्थना स्वीकार कर ली गई और न्यायाधीश ने एटीएस को इस संबंध में व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
शनिवार को 30 वर्षीय जंदल ने इकबालिया बयान दर्ज कराया था। समझा जाता है कि जुंदाल ने अपने बयान में 2008 के मुंबई आतंकी हमले में लश्कर ए तैयबा की भूमिका के बारे में गहरी जानकारियां दीं।
जुंदाल दिल्ली से यहां लाये जाने के बाद से मुंबई आतंकी हमले को लेकर अपराध शाखा की हिरासत में है। हमले में अपनी भूमिका स्वीकार करने के बाद उसे बीते शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
दिल्ली की अदालत द्वारा जुंदाल की हिरासत सौंपे जाने के बाद उसे 21 जुलाई को मुंबई लाया गया था। दरअसल, यह मामला आठ मई 2006 का है जब महाराष्ट्र एटीएस दल ने औरंगाबाद के पास चांदवाड-मनमाड राजमार्ग पर एक टाटा सूमो और एक इंडिका कार का पीछा किया और तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किये। इन वाहनों से 30 किग्रा आरडीएक्स, 10 एके 47 राइफल और 3200 गोलियां मिलीं।
इंडिका कार कथित रूप से जंदल ही चला रहा था जो पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया। महाराष्ट्र के बीड का रहने वाला जंदल इसके बाद कथित रूप से मालेगांव गया और उसने यह वाहन अपने एक जानने वाले को सौंप दिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 14, 2012, 15:03