Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 00:23
मुंबई : मुंबई पुलिस 26/11 मुम्बई हमले के कथित षडयंत्रकारी लश्कर-ए-तोएबा के आतंकवादी सैयद अंसारी उर्फ अबू जुंदाल की हिरासत कई आधार पर बढ़ाए जाने की मांग कर सकती है जिनमें एक है कि उससे अन्य साजिशकर्ताओं की भूमिका के बारे में विस्तृत राज उगलवाना बाकी है तथा उसकी आवाज के नमूने भी लिए जाने की जरूरत है।
उसे दिल्ली से मुम्बई लाए जाने के बाद मुम्बई पुलिस ने 26/11 मामले में उसे गिरफ्तार किया था। दिल्ली में उसे अन्य मामले में पकड़ा गया था। उसे यहां की एक अदालत ने 31 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा हुआ है।
अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा कि जंदल की हिरासत बढ़ाए जाने की जरूरत है क्योंकि उससे आतंकवाद की साजिश तथा साजिशकर्ताओं के बारे में काफी कुछ उगलवाना बाकी है। अधिकारी ने कहा कि जुंदाल जांच में अबतक सहयोग करता रहा है लेकिन अब भी हमारा मानना है कि वह कुछ खास बातें छिपा रहा है। उसकी आवाज के नमूने भी लिए जाने की जरूरत है। पुलिस के अनुसार जंदल की आवाज का नमूना लेना इसलिए जरूरी है ताकि उसका मुम्बई हमले के दौरान हमलावारों के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत से मिलान किया जा सके।
जुंदाल वर्ष 2006 के हथियार जखीरा बरामदगी मामले , पुणे में वर्ष 2010 में जर्मन बेकरी विस्फोट मामले तथा और नासिक पुलिस अकादमी पर हमले की साजिश रचने जैसे अन्य मामलों में भी वांछित है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 00:23