जुंदाल के खिलाफ फिर से प्रोडक्शन वारंट जारी

जुंदाल के खिलाफ फिर से प्रोडक्शन वारंट जारी

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने 26/11 के मुख्य कारिंदे और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी अबु जुंदाल के खिलाफ फिर से प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते की हिरासत में होने के कारण उसे अदालत के समक्ष पेश नहीं किया जा सका। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विद्या प्रकाश ने जुंदाल उर्फ सैयद जैबीद्दीन के खिलाफ फिर से नौ नवंबर के लिए वारंट जारी किया।

अदालत ने गुजरात एटीएस को 31 अक्तूबर तक के लिए हिरासत में भेजा था। जांच एजेंसी ने 2006 में अहमदाबाद के करणवती एक्सप्रेस ट्रेन विस्फोट मामले में उससे पूछताछ की इजाजत मांगी थी जिसके बाद उसे आज तक का हिरासत दिया गया था। अहमदाबाद ट्रेन विस्फोट में उसे मुख्य षड्यंत्रकारियों में से एक बताया जा रहा है और उसे भगोड़ा घोषित किया गया था।

एजेंसी ने आज फैक्स भेजकर अदालत से कहा कि अहमदाबाद की अदालत ने उसे जुंदाल की हिरासत तीन नवम्बर तक के लिए सौंपी है और 2006 में आतंकवाद निरोधक अन्य मामलों में भी उससे पूछताछ की जरूरत होगी। गुजरात एटीएस के डीएसपी ने फैक्स से भेजे संदेश में कहा, ‘आरोपी जुंदाल को इस अदालत में पेश करने के लिए और समय दिए जाने का आग्रह किया जाता है।’ अदालत ने कहा, ‘मामले के तथ्यों और परिस्थितियों को देखते हुए आग्रह को मंजूरी दी जाती है। सैयद जैबुद्दीन के खिलाफ नया प्रोडक्शन वारंट 9 नवम्बर के लिए जारी किया जाए।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 1, 2012, 00:16

comments powered by Disqus