जुंदाल ने अदालत में जमानत अर्जी दायर की

जुंदाल ने अदालत में जमानत अर्जी दायर की

मुंबई: लश्कर-ए-तैयबा के कथित कारिन्दे और मुंबई हमलों के प्रमुख षड्यंत्रकारी सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबु जुंदाल ने यह कहते हुए जमानत का एक आवेदन दायर किया कि हालांकि वह एक साल से जेल में है, सुनवाई अब भी शुरू होना बाकी है।

अधिवक्ता एजाज नकवी के मार्फत यहां सत्र अदालत में दायर जमानत आवेदन में कहा गया है, ‘प्रतिवादी राज्य जान-बूझ कर अदालत की कार्यवाही में विलंब कर रहा है और इस तरह दुर्भावपूर्ण ढंग से सुनवाई को लंबा कर रहा है।’ आवेदन में कहा गया है कि वह निर्दोष है और उसे फंसाया गया है। आवेदन पर अगले हफ्ते सुनवाई होगी।

महाराष्ट्र के बीड जिले के निवासी जुंदाल का जून 2012 में सउदी अरब से प्रत्यर्पण किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 7, 2013, 21:09

comments powered by Disqus