जुंदाल पर मलिक का बयान दुर्भाग्यपूर्ण: भारत

जुंदाल पर मलिक का बयान दुर्भाग्यपूर्ण: भारत

नई दिल्ली : पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक के बयान पर भारत ने आज कड़ी प्रतिक्रिया जताई । मलिक ने कहा था कि लश्कर ए तैयबा का आतंकवादी अबु जुंदाल भारत के एक प्रतिष्ठित खुफिया एजेंसी का एजेंट था । भारत ने कहा कि यह ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ बयान है ।

गृह सचिव आर. के. सिंह ने आज कहा, ‘‘इस तरह का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है । मुंबई पर जब हमला हुआ उस वक्त जुंदाल पाकिस्तान की धरती पर एलईटी के साथ काम कर रहा था।’’ सिंह मलिक के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें मलिक ने कहा कि जुंदल भारत की एक प्रतिष्ठित खुफिया एजेंसी के एजेंट के तौर पर काम कर रहा था।

मलिक के इस बयान पर कि भारतीय एजेंसियां मुंबई आतंकवादी हमले को रोक सकती थीं, गृह सचिव ने बयान जारी कर कहा कि मुंबई आतंकवादी हमले की योजना पाकिस्तान की धरती पर बनी।

बयान में कहा गया कि पाकिस्तान ने इन आतंकवादी तत्वों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जब यह योजना बनाई जा रही थी। गृह मंत्रालय ने यह भी कहा कि मुंबई आतंकवादी हमले के बाद जब पूरी दुनिया तथ्यों से वाकिफ थी तो पाकिस्तान मुख्य षड्यंत्रकारियों और मुख्य संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने में हिचक रहा था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 16, 2012, 20:20

comments powered by Disqus