Last Updated: Friday, September 6, 2013, 21:33

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज जुबिन मेहता को सांस्कृतिक सद्भाव के लिए वर्ष 2013 के प्रतिष्ठित टैगोर अवार्ड से सम्मानित किया। मेहता सितार वादक दिवंगत पंडित रवि शंकर के बाद यह सम्मान पाने वाले दूसरे कलाकार हैं।
पश्चिमी शास्त्रीय संगीत के दिग्गज मेहता (77) को राष्ट्रपति ने ‘भारत का सपूत’ करार देते हुए कहा कि उनका मिशन ‘वहां शांति लाना रहा है जहां विपदा या संघर्ष की स्थिति रही है।’ राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति ने मेहता को स्वर्ण फलक, एक प्रशस्ति-पत्र, शॉल और एक करोड़ रुपए भेंट किए। शनिवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील के किनारे मेहता का एक संगीत कार्यक्रम होना है।
प्रशस्ति-पत्र में मेहता के बारे में कहा गया, ‘ओपेरा की दुनिया में ऐसा कोई भारतीय नहीं है, जिसने जुबिन मेहता की तरह उपलब्धियां हासिल की हों।’ अवॉर्ड के प्रशस्ति-पत्र के मुताबिक, ‘हमारी बंटी हुई इस दुनिया में बहुत कम लोग हैं, जो राष्ट्र से ऊपर उठकर भी अपने देश से जुड़े रहते हैं और उन पर पूर्वाग्रह का कोई असर नहीं होता। साथ ही, पीड़ितों के प्रति संवेदनशील होने के साथ-साथ अपने जीवन पर्यंत कार्यों के जरिए लोगों में खुशियां लाते हैं। जुबिन मेहता ऐसे ही एक शख्स हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, September 6, 2013, 21:33