जेईई मुख्‍य परीक्षा के परिणाम की हुई घोषणा

जेईई मुख्‍य परीक्षा के परिणाम की हुई घोषणा

ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : देश के इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए ज्वाइंट इंटरेंस इक्जामिनेशन (जेईई) की मुख्य परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए मंगलवार का दिन अहम रहा। आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए गत सात अप्रैल को हुए ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन 2013 का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया गया।

वेबसाइट jeemain.nic.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है। जेईई मेन में 10.70 लाख छात्र शामिल हुए थे। इसमें से सफल स्टूडेंट की रैंक जारी की जाएगी। चेयरमैन ने बताया कि जेईई मेन में सफल टॉप 1.50 लाख स्टूडेंट ज्वाइंट इंट्रेंस टेस्ट (जेईई) एडवांस 2013 में शामिल होंगे।

यह खास तौर से देश की 16 आईआईटी, आईएसएमयू धनबाद में एडमिशन के लिए कराया जाएगा। आईआईटी दिल्ली की देखरेख में टेस्ट होना है। दो जून को टेस्ट कराया जाएगा। जेईई एडवांस में शामिल होने के लिए आठ मई से रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएंगे, जो कि 13 मई तक चलते रहेंगे, फिर प्रवेशपत्र जारी करने और टेस्ट कराकर रिजल्ट देने की कार्रवाई शुरू होगी।

First Published: Tuesday, May 7, 2013, 11:24

comments powered by Disqus