जेएंडके के किसी गांव पर आतंकियों का कब्जा नहीं: सेना

जेएंडके के किसी गांव पर आतंकियों का कब्जा नहीं: सेना

श्रीनगर : सेना ने बुधवार को उन खबरों को खारिज किया जिसमें कहा गया था कि आतंकी गुरिल्लाओं ने कुछ खाली पड़ी भारतीय सेना की रक्षा चौकियों या नियंत्रण रेखा के इस पार जम्मू कश्मीर के केरन सेक्टर में भारतीय अधिकार क्षेत्र के कुछ गांवों पर कब्जा कर लिया है।

श्रीनगर में स्थित 15वीं वाहिनी के जनरल कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मैं आपको बताना चाहूंगा कि केरन सेक्टर में घुसपैठ करने की कोशिश करने वाले आतंकियों के खिलाफ हमारा अभियान अभी भी जारी है। अभियान के शुरू हुए आज (बुधवार) आठवां दिन हो गया है, और आतंकियों के समूह को घेर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि आठ दिन पहले 30 से 35 आतंकी नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय अधिकार क्षेत्र में आ गए और सतर्क सैनिकों द्वारा घेर लिए गए। इसके बाद उनके बीच हुई गोलीबारी में 15 आतंकियों को मार गिराया गया, जबकि हमारी सेना के पांच जवान घायल हुए। उन्होंने आगे बताया कि इसमें कोई भी गांव शामिल नहीं है। कल (मंगलवार) घेर लिए गए आतंकियों की मदद के लिए कुछ और आतंकियों ने भी घुसपैठ की।

उन्होंने कहा कि चूंकि अभी आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है इसलिए वह इस संबंध में अधिक ब्योरा नहीं दे सकते, और आगे की सूचना के लिए उन्होंने इंतजार करने के लिए कहा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 2, 2013, 22:34

comments powered by Disqus