जेएंडके: जवान ने की अपने साथी जवान की हत्या

जेएंडके: जवान ने की अपने साथी जवान की हत्या

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के एक जवान ने सोमवार रात अपने साथी जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी एसएन आचार्य ने बताया कि जिले के नौशेरा सेक्टर में काला के सीमावर्ती इलाके में राष्ट्रीय रायफल्स इकाई में सिपाही रतेंद्र ने सिपाही मुकेश तिवारी पर गोली चला दी।

उन्होंने बताया कि इलाहाबाद निवासी तिवारी की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वारी के आदेश दे दिए गए हैं। घटना के बाद सैन्य अधिकारियों ने रतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।

पिछले एक सप्ताह में इस प्रकार की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 21 मई को किश्तवाड़ में एक जवान ने अपने दो साथी जवानों की हत्या कर दी थी और इतने ही जवानों को घायल कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 28, 2013, 14:45

comments powered by Disqus