जेएंडके वार्ताकार रिपोर्ट पर राय को होगी बैठक

जेएंडके वार्ताकार रिपोर्ट पर राय को होगी बैठक

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर पर केंद्र द्वारा नियुक्त वार्ताकारों की रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद अब इसे लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों की राय जानने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलायी जाएगी। केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिंदबरम ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि मेरे विचार से सर्वदलीय बैठक बुलानी होगी। इस बीच राजनीतिक दल अलग से भी इस रपट को लेकर चर्चा करें और अपनी राय व्यक्त करें।

मेरा उनसे आग्रह है कि वे ऐसा अवश्य करें क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण मसला है और इसे पूरी गंभीरता से लिया जाना चाहिए। मैं चाहता हूं कि इस मुद्दे पर खरी बहस हो। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी वार्ताकारों की नियुक्ति और जम्मू कश्मीर की समस्याओं के समाधान पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलायी जा चुकी है। यह पूछे जाने पर कि रपट को मंत्रालय की वेबसाइट पर डालने के बाद अब सरकार अगला कदम क्या उठाएगी, उन्होंने कहा कि वार्ताकारों दिलीप पडगांवकर, राधा कुमार और एमएम अंसारी ने पेशकश की थी कि वे इस मुददे पर आम चर्चा में सरकार की ओर से संसाधन के रूप में काम करेंगे। मैंने वार्ताकारों को इसके लिए प्रोत्साहित किया।

चिदंबरम ने बताया कि आने वाले दिनों में देश भर में इस रपट पर चर्चा की नीयत से कार्यशालाएं करायी जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक रिपोर्ट पर कोई राय कायम नहीं की है। इस मुद्दे पर मैं अपनी कोई निजी राय दूं, अच्छा नहीं होगा। चिदंबरम ने उम्मीद जतायी कि इस विषय पर अच्छी चर्चा होगी। सरकार तभी कोई फैसला करने की स्थिति में होगी, जब अलग-अलग लोगों के नजरिये उसके समक्ष आएंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 31, 2012, 19:53

comments powered by Disqus