जेटली का फोन डिटेल मांगने वाला दिल्ली पुलिस का सिपाही गिरफ्तार

जेटली का फोन डिटेल मांगने वाला दिल्ली पुलिस का सिपाही गिरफ्तार

जेटली का फोन डिटेल मांगने वाला दिल्ली पुलिस का सिपाही गिरफ्तारनई दिल्ली : राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली के फोन के ब्यौरे हासिल करने का कथित प्रयास करने वाले दिल्ली पुलिस के सिपाही को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि 32 वर्षीय अरविन्द डबास को कल गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस ब्यौरे को हासिल करने का प्रयास करने वाले दो अन्य की तलाश भी शुरू कर दी गयी है।

उन्होंने बताया कि डबास एक सहायक पुलिस आयुक्त का ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके मोबाइल सेवा प्रदाता से जेटली के फोन के ब्यौरे मांगने का अनुरोध कर रहा था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 16, 2013, 09:55

comments powered by Disqus