Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 22:31

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने भाजपा नेता अरुण जेटली के कॉल डिटेल रिकॉर्ड मामले में आरोपी चार व्यक्तियों के खिलाफ मंगलवार को आरोपपत्र दाखिल किया और कहा कि आरोपियों में से एक ने ‘व्यक्तिगत स्तर’ पर 2005 के अमर सिंह फोन टैपिंग मामले में अपने खिलाफ आपराधिक कार्यवाही से कथित तौर पर खुद को बचाने के लिए ऐसा किया।
दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई ने 32 पृष्ठों का आरोपपत्र मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट अमित बंसल के समक्ष दायर किया। अदालत ने जिन्होंने अंतिम रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए मामले की सुनवाई 30 अप्रैल को करना निर्धारित किया। पुलिस ने आरोपपत्र में दिल्ली पुलिस के कान्स्टेबल अरविंद डबास (35) और तीन अन्य निजी जासूसों अनुराग सिंह (37), नीरज नायर (36) और नीतीश सिंह (30) को नामित किया है जो इस मामले के संबंध में न्यायिक हिरासत में हैं।
आरोप पत्र में बाया गया कि कथित मास्टरमाइंड अनुराग जेटली और अन्य के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) इस उम्मीद में एकत्र कर रहा था कि अमर सिंह मामले में खुद को बचाने के लिए इसका ‘उपयोग’ किया जा सकेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 22:31