Last Updated: Monday, February 18, 2013, 15:59

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अरुण जेटली के फोन काल रिकॉर्ड हासिल करने की कोशिश करने सम्बंधित मामले में सोमवार को एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हमने नीरज नामक एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए सोमवार को पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके से गिरफ्तार किया। उसकी पहचान जेटली का फोन रिकॉर्ड मामले के आरोपी अरविंद डाबास के सहयोगी के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, डाबास के साथ मिलकर नीरज ने कई अन्य लोगों के भी फोन रिकॉर्ड हासिल करने की कोशिश की थी। डाबास दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल है, जिसका उत्तराखण्ड में रियल स्टेट का व्यवसाय भी है। जेटली के फोन रिकॉर्ड मामले में कथित संलिप्तता के लिए डाबास को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 18, 2013, 15:09