जेडीयू को जनता माफ नहीं करेगी : आरएसएस

जेडीयू को जनता माफ नहीं करेगी : आरएसएस

नई दिल्ली : मोदी विरोध के चलते भाजपा से नाता तोड़ने की जेडीयू की तैयारियों के प्रति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने चेतावनी दी है कि आगामी लोकसभा चुनाव में राजग के सत्ता में आने की प्रबल संभावनाओं पर कुठाराघात करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी। उसने कहा, जेडीयू द्वारा बेवजह बांह मरोड़ना देश के लिए अच्छा नहीं है।

संघ ने कहा, ‘अभी जो समझने वाली बात है, वह यह है कि जनता के साथ किसी तरह का छल नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने में अभी काफी समय है और स्वाभाविक है कि उचित समय पर सभी संबंधित दलों से सलाह मशविरा करके निर्णय होगा।’ संघ ने कहा कि इस घड़ी जनता की आकांक्षा यह है कि वह संप्रग को किसी कीमत पर नहीं चाहती है। लेकिन संप्रग को सत्ता से बेदखल करने के लिए राजग को एकजुट रहना जरूरी होगा। उसने कहा, ‘ऐसे मौके पर जो भी मिथ्या आधार पर गठबंधन को कमजोर करेगा उसे जनता को जवाब देना होगा। आखिरकार सभी पार्टियां केवल जनता के प्रति जवाबदेह हैं।’

नरेन्द्र मोदी की पैरवी करते हुए संघ के मुखपत्र ‘आर्गेनाइज़र’ के संपादकीय में कहा गया कि समाज के सभी वर्ग देश का नेतृत्व करने और उसे प्रगति तथा खुशहाली की ओर ले जाने के उद्देश्य से उन्हें सबसे उपयुक्त व्यक्ति मानते हैं। उसने कहा, निस्संदेह प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने का अभी समय नहीं आया है, क्योंकि चुनावों की अभी घोषणा होनी है। लेकिन सर्वेक्षणों और जनमत संग्रहों में जनता की आकांक्षाएं स्पष्ट प्रतिलक्षित हो रहीं हैं जिनमें इस दौड में मोदी अन्य के मुकाबले बहुत आगे हैं।

संपादकीय में कहा गया, भाजपा ने मोदी को अभी सिर्फ एक समिति का अध्यक्ष भर घोषित किया है, प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं। संघ ने कहा, ‘‘ऐसी स्थिति में जदयू द्वारा बांह मरोड़ना देश के लिए अच्छा नहीं है।’ उसने कहा, बिहार की सरकार अच्छा काम कर रही है और भाजपा तथा जदयू के बीच 17 साल से अच्छा समन्वय है।

जदयू को चेतावनी देते हुए उसने कहा, ‘अगर थोथे आधार पर गठबंधन तोड़ा गया तो देश और खासकर बिहार ऐसी चूक करने वाले को कभी माफ नहीं करेगा।’ आपातकाल के बाद बनी जनता पार्टी सरकार के घटनाक्रम का उदाहरण देते हुए संघ ने कहा कि जब जनता को लगा कि कुछ लोगों ने उसकी आकांक्षाओं पर कुठाराघात किया है तो उसने उसे बाहर का रास्ता दिखाने में कोई समय नहीं लगाया। जनता ने सत्ता वापस इंदिरा गांधी को सौंप दी जिन्हें कुछ साल पहले ही उसने बड़ा बेआबरू करके सत्ता से बेदखल किया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 15, 2013, 15:13

comments powered by Disqus