जेडे हत्याकांड: जिग्ना के खिलाफ पूरक आरोपपत्र

जेडे हत्याकांड: जिग्ना के खिलाफ पूरक आरोपपत्र

मुंबई : मुंबई पुलिस ने पत्रकार जिग्ना वोरा और एक अन्य आरोपी दीपक सिसोदिया के खिलाफ जेडे हत्याकांड में मंगलवार को पूरक आरोप पत्र दायर किया। आरोप पत्र पत्रकार जे डे की बरसी के एक दिन बाद दायर किया गया।

अपराध शाखा ने मकोका अदालत में 120 पन्नों के आरोप पत्र के साथ जून 2011 का हाजिरी रजिस्टर का पन्ना लगाया है, जिसमें दर्शाया गया है कि वोरा नौ जून 2011 से 19 जून 2011 तक छुट्टी पर थी। डे की 11 जून को हत्या की गई थी।

वोरा को गत वर्ष 25 नवंबर को जे डे की हत्या में साठगांठ को लेकर मकोका के तहत गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 13, 2012, 00:33

comments powered by Disqus