जेपीसी बैठक से भाजपा सदस्यों का वॉकआउट

जेपीसी बैठक से भाजपा सदस्यों का वॉकआउट


नई दिल्ली : टूजी घोटाले के सिलसिले में संयुक्त संसदीय समिति की बैठक से मंगलवार को भाजपा सदस्यों ने यह दावा करते हुए वॉक आउट किया कि उन्हें गवाहों की सूची को अंतिम रूप देने का मुद्दा उठाने की इजाज़त नहीं दी गई। बीते 22 अगस्त को भी भाजपा के सदस्य यह आरोप लगाते हुए जेपीसी की बैठक से बाहर आ गए थे कि जेपीसी के समक्ष पेश होने वाले गवाहों की सूची में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम के नाम शामिल करने की उनकी मांग पर कांग्रेस के सदस्यों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।

बैठक में मौजूद सदस्यों ने कहा कि यशवंत सिन्हा की अगुवाई में भाजपा सदस्य उस वक्त बैठक से वॉकआउट कर गए जब जेपीसी अध्यक्ष पीसी चाको ने कहा कि समिति पहले पूर्व वित्त सचिव एवं मौजूदा आरबीआई गवर्नर डी सुब्बाराव के मौखिक बयान लेगी। अप्रैल 2007 से सितंबर 2008 के बीच वित्त सचिव रहे सुब्बाराव आज जेपीसी के सामने पेश हुए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 18, 2012, 14:00

comments powered by Disqus