जेपीसी में राजा का बयान कोर्ट में मंगाया जाए : स्वामी

जेपीसी में राजा का बयान कोर्ट में मंगाया जाए : स्वामी

जेपीसी में राजा का बयान कोर्ट में मंगाया जाए : स्वामीनई दिल्ली : जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के सिलसिले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के समक्ष पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा द्वारा दिए गए लिखित बयान को मंगाए जाने का अनुरोध करते हुए आज विशेष सीबीआई अदालत का दरवाजा खटखटाया।

विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओपी सैनी के समक्ष दायर अपने आवेदन में स्वामी ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि इस कांड के सभी पहलुओं पर गौर किया जाए, असली अपराधियों पर मामला दर्ज किया जाए, मुकदमा चले और उन्हें दंडित किया जाए, जेपीसी के समक्ष ए. राजा द्वारा दिए गए पूर्ण लिखित बयान को (अदालत में) मंगाया जाना जरूरी है। अदालत ने इस आवेदन पर सुनवाई के लिए छह जुलाई का दिन तय किया है।

स्वामी ने कहा, ‘शिकायतकर्ता के संज्ञान में आया है कि ए. राजा का लिखित बयान तत्कालीन सरकार द्वारा 2जी आवंटन के लिए नियम और विनियम तैयार करने और उन्हें अंतिम रूप देने के लिए दिसंबर 2007 और जनवरी, 2008 के बीच प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और आरोपी के बीच हुई आधिकारिक बैठकों का विस्तृत ब्यौरा देता है।’

याचिकाकर्ता ने कहा है कि सच्चाई का पता लगाने के लिए जेपीसी के अध्यक्ष पीसी चाको को 23 अप्रैल को राजा द्वारा दिए गए लिखित बयान, जेपीसी की मसौदा रिपोर्ट एवं लोक लेखा समिति की मसौदा रिपोर्ट अदालत में मंगायी जाए तथा तत्कालीन बुनियादी ढांचा निदेशक श्यामल शुक्ला तथा आर्थिक मामले विभाग की तत्कालीन अतिरिक्त सचिव सिंधुश्री खुल्लर को बुलाया जाए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 4, 2013, 21:30

comments powered by Disqus