जेपीसी रिपोर्ट मुद्दे को उठाना गैरजरूरी: तिवारी

जेपीसी रिपोर्ट मुद्दे को उठाना गैरजरूरी: तिवारी

जेपीसी रिपोर्ट मुद्दे को उठाना गैरजरूरी: तिवारी चंडीगढ़ : टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाला संबंधी जेपीसी की मसौदा रिपोर्ट पर भाजपा द्वारा निशाना साधे जाने के बीच केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने शनिवार को कहा कि पार्टी अनावश्यक रूप से यह मुद्दा उठा रही है क्योंकि रिपोर्ट के संसद में पेश होने पर उस पर चर्चा की जा सकती है।

तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘जेपीसी की मसौदा रिपोर्ट सदस्यों को भेज दी गयी है। अब जेपीसी की बैठक होगी और सदस्य उस बैठक में अपने विचार रख सकते हैं। उसके बाद रिपोर्ट स्वीकार की जाएगी और इसे संसद में पेश किया जाएगा। जब रिपोर्ट संसद में आ जाएगी तो हम उस पर चर्चा कर सकते हैं।’

सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने मसौदा रिपोर्ट का बचाव करते हुए कहा कि यह रिपोर्ट जेपीसी सचिवालय ने तैयार की है।

लुधियाना से लोकसभा सदस्य तिवारी ने कहा, ‘जो लोग जेपीसी मसौदा रिपोर्ट को खारिज कर रहे हैं या अनावश्यक टिप्पणी कर रहे हैं, वे शायद भूल गए हैं कि मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता वाली लोक लेखा समिति की रिपोर्ट भी उसके सचिवालय ने तैयार की थी। उसी तरह यह परंपरा रही है कि जेपीसी सचिवालय द्वारा रिपोर्ट तैयार की जाती है और सदस्यों को भेजी जाती है।’

दिल्ली में पांच साल की बच्ची के साथ बर्बर तरीके से बलात्कार की घटना पर तिवारी ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है। उन्होंने ऐसे अपराधों पर रोक के लिए पुलिस सुधारों की वकालत की।

उन्होंने कहा, ‘सरकार ने बलात्कार विरोधी कानून को सख्त बनाया है लेकिन जरूरत पुलिस सुधारों की दिशा में काम करने की है। चूंकि पुलिस सुधार राज्यों के अधिकार क्षेत्र में आता है, केंद्र और राज्यों को समन्वित तरीके से मिलकर पुलिस सुधार की दिशा में काम करना चाहिए।’ तिवारी ने कहा कि पुरुष प्रधान समाज की मानसिकता में बदलाव की भी जरूरत है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कल के पंजाब दौरे के बारे में तिवारी ने कहा कि उनकी यात्रा से राज्य में पार्टी मजबूत होगी और पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 20, 2013, 16:43

comments powered by Disqus