जेपीसी वाजपेयी और फर्नांडिस को तलब नहीं करेगी

जेपीसी वाजपेयी और फर्नांडिस को तलब नहीं करेगी

नई दिल्ली: 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति के समक्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को गवाह के तौर पर नहीं बुलाया जाएगा। हालांकि, कुछ सदस्यों ने उनका नाम सुझाया था।

कुछ सदस्यों ने पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फनार्ंडिस को भी समिति के समक्ष बुलाने का सुझाव दिया था। जेपीसी अध्यक्ष पी सी चाको ने से कहा, ‘खराब स्वास्थ्य के कारण हम वाजपेयी और फर्नांडिस को तलब नहीं करेंगे।’

समिति के समक्ष बुलाने के लिए जिन लोगों का नाम सुझाया गया था उस सूची में वाजपेयी और फर्नांडिस का भी नाम था। वाजपेयी को बुलाने का सुझाव इसलिए दिया गया था क्योंकि राजग के कार्यकाल में जगमोहन के इस्तीफे के बाद कुछ महीनों के लिए दूरसंचार मंत्रालय का प्रभार उनके पास रहा था।

चाको ने इससे पहले प्रस्तावित गवाहों की सूची में वाजपेयी का नाम होने पर खेद जताया था। पिछली बैठक के दौरान भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने सूची में वाजपेयी का नाम शामिल करने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।

सूत्रों ने कहा कि समिति में यह आम भावना है कि पूर्व और वर्तमान मंत्रियों को बुलाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जेपीसी का काम का जो दायरा निर्धारित किया गया था उसके अनुसार समिति के पास रिपोर्ट तैयार करने के लिए पर्याप्त सामग्री है। पिछले साल गठित जेपीसी का जो काम का दायरा निर्धारित किया गया था उसके अनुसार उसे 1998 से 2009 के बीच दूरसंचार नीतियों की जांच करनी थी कि क्या कोई भूल हुई थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 9, 2012, 23:08

comments powered by Disqus